Thursday, 1 November 2012

हिंदी दिवस - एक सोच


हिंदी उन सब गुणों से अलंकृत है ,जिनके बल पर वह विश्व की साहित्यिक भाषाओँ की अगली श्रेणी में आसीन हो सकती है ......................................................................मैथिली शरण गुप्त


पर इसके बावजूद हिंदी भाषा की स्वीकृति हिंदुस्तान में ही कम होती जा रही है. ये भी एक कड़वा सच है. हमें हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए कई मुहीम चलानी चाहिए. लोगों के अन्दर भाषा की गरिमा के लिए एक सम्मान जगाने की ज़रुरत है . पर उसके लिए ये नहीं कहना है की बाकी भाषा पढना छोड़ दो या कॉन्वेंट  स्कूल जाना छोड़ दो. किसी और भाषा की उपस्थिति आपकी भाषा के लिए खतरा नहीं बन सकती. जितने भी लोग ऐसा कहते हैं, वो खुद अपने बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल में पढाना चाहते हैं.

अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सफलता के लिए विभिन्न भाषा का ज्ञान और खास कर के अंग्रेजी भाषा का ज्ञान आजकल ज़रूरी हो गया है - इससे इनकार नहीं किया जा सकता. अच्छा हो की इस सच्चाई को समझते हुए, हम अपनी भाषा के लिए लोगों के अन्दर आदर और गरिमा जगाये . इसके लिए मीडिया की मदद से हम जगह- जगह और खास कर स्कूलों और कॉलेजों में सेमिनार करें , मुझे याद है १९८०-९०s में दिल्ली के प्रगति मैदान में हिंदुस्तान के नौजवानों में शास्त्रीय संगीत की महत्ता को जगाने के लिए रोज सुबह शास्त्रीय संगीत की बैठक हुआ करती थी जहाँ शास्त्रीय संगीत के जाने-माने संगीतज्ञ आकर गायन करते थे और उसकी महत्ता को बताते थे .

कुछ उसी तरह की बात हिंदी भाषा के प्रचार- प्रसार के लिए की जा सकती है . किसी भी चीज़ को सकारात्मक ढंग से कहा जाए तो  उसका असर होता है, मैं निजी तौर पर किसी भी तरह के नकारात्मक और आक्रामक प्रचार के खिलाफ हूँ. किसी भी चीज़ को हम किसी भी तरह से किसी से ज़बरदस्ती नहीं करा सकते.  हमारे हिंदी लेखक और कवि इस क्षेत्र में मह्तवपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. किसी को भी ये कहना की वो अपने बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल न भेजे, गलत हैं क्योंकि जो कहते हैं , उन सबके बच्चे अंग्रेजी स्कूल में पढ़ते हैं , तो फिर  दूसरे  को ही भाषा- प्रेमी होने की शिक्षा क्यों ? Preach what you practice ...बस, हम अगर अपने साहित्य के प्रति ही  लोगों में जागरूकता पैदा करें, सम्मान पैदा करें  तो यही भारत के लोगों के लिए काफी होगा.

सकारत्मक प्रयास ही सफलता की कुंजी है . लेकिन ये मीडिया के सहयोग के बिना संभव नहीं है. हमारे television पर हिंदी साहित्य को लेकर वार्तालाप हो. बोलने वाले लोग हमारे दिग्गज और जाने-पहचाने चेहरे हो और साथ  में नए अच्छे लिखने वाले लेखकों, लेखिकाओं  और कविओं  का परिचय कराया जाये . उनके कार्य के बारे में लोगों को बताया जाये, तो मुझे विश्वास है की ऐसा करने से लोगों में हिंदी साहित्य को ले कर रूचि ज़रूर पैदा होगी . मैं खुद अमृता प्रीतम , शिवानी , उपेन्द्रनाथ अश्क, सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन 'अज्ञेय', शरतचंद्र, रविंद्रनाथ टैगोरे, आशापूर्णा देवी, कृशन चन्दर. मन्नू भंडारी , राजेंद्र अवस्थी, ममता कालिया , मालती जोशी , धर्मवीर भारती , मृणाल पाण्डेय , कन्हैयालाल नन्दन, के.पी. सक्सेना, हरिवंस राय बच्चन  और न जाने ऐसे कितने नामी गिरामी कवियों और लेखकों को पढ़ते हुए बड़ी हुई. हमारे अन्दर इन्हें पढने की इच्छा मेरी माँ ने जगाई.

मैं समझती  हूँ हम अपने बच्चों में अपनी भाषा के लिए वो आदर नहीं पैदा कर  पाते. हम अगर उन्हें बताये की हिंदी साहित्य और भाषा का हमारे जीवन में  क्या स्थान है, तो आधी लड़ाई तो हम वहां से ही जीत सकते हैं. अपने बच्चों का अंग्रेजी ज्ञान हमें भी अच्छा लगता है ,पर दूसरे के बच्चों को हिंदी ही पढना चाहिए , ऐसी इच्छा रखना गलत होगा . समय की सच्चाई को समझते हुए हिंदी साहित्य और भाषा के प्रति जागरूकता जगाना ही हमारा धर्म होना चाहिए.

आज से नहीं, अंग्रेजी शासन काल से ही हमारे नौजवान अंग्रेजी भाषा और पश्चिम सभ्यता के प्रति आकर्षित रहे हैं, इस सच को झूठ्लाया नहीं जा सकता और उसकी वजह से ही हिंदुस्तान को बहुत सारी गलत मान्यताओं से बाहर निकला जा सका है. ज्ञान का दरवाजा न बंद करें, चाहे वो किसी भी भाषा से आ रही हो, अपनी भाषा के लिए हमारे अन्दर खुद सम्मान पैदा करने की ज़रुरत है, गर्व महसूस करने की ज़रुरत है. हिंदुस्तान खुद ही विभाजित है, हमारा देश एक बहुभाषीय देश है , वहां हिंदी भाषा को बाहर से नहीं अन्दर से हो खतरा है..ऐसे मैं अंग्रेजी को इसका दुश्मन समझना गलत होगा. 

Sunday, 9 September 2012

LEARNING

My birthday has just passed and I was pondering over my past years and thinking that wow!! I have accomplished so much in life in terms of learning. Met so many people, lived in different parts of the world, travelled and went through different life  experiences. When I was young , I never understood the meaning of " dhoop mein baal  safed karna" but now I got the true meaning of it. Kahte hain na, " zindangi sabak kab padhati hai, aur arth kab samjhati hai".  As life is progressing ,I am  getting the meaning of so many things. Is it because I have started knowing myself or getting the message right from the incident happening to me or around me?  Whatever it is, it compelled me to make a list of a few valuable lessons that I learned with the wish of learning many more in the coming years. It is not that I did not make mistakes, I did but then took a lesson from it and moved on. It enriched me as a person and helped me make better decisions. I loved this quote by William Jordan," Mistakes are the growing pains of wisdom," and it comes more from living than studying.  So here is the list.



1.Time may heal most wounds, but not all.
2. Love always but it is not always the answer
3. Life is beautiful .  It is up to us how we want to make it.
4. Forgive people
5. We are all connected
6. Biology doesn’t make a family.
7. I love this saying “This too shall pass”
8. Don't brag unless necessary. People are seeing what you are.
9. Respect is earned,  not commanded
10. Change is growth. We don't look at things the same way as we did 20 yrs ago.
11.Never do something for which you have to lie
12. Certain secrets of life goes with you in your grave
13. Always, always listen to your gut instinct.
14. Take responsibility for your action
15. It’s a good idea to take a deep breath before saying something you might regret
16. Some people come in to your life for a short time but you remember them forever.
17. Be generous
18. Learning is everywhere
19.  I have met some really cool people through the internet.
20. I will never be a follower.
21. My husband is my Guru. I am impressed by his managerial capacity , patience, wisdom ,     knowledge and accepting me the way I am.
22. Accept people the way they are..
23. Nobody can make you feel inferior without your permission
24. Be humble
25 I feel at home in my library
26. Life is short – make the most of it
27. Being a woman is a big responsibility.   So act wisely.
28. Be ethical. It makes you feel good about yourself
29. Happiness is a state of mind. So cultivate it.
30. Be expressive. If you like someone or think good about them, then tell them. You never know if life will give you another chance or not.
31. Make people feel comfortable in your company.
32. Believe in goodness . It bounces back.
33. Do not help people unless asked. It sounds good when we read about helping others even without asking but in practical life it backfires.
34. Sometimes it happens that people will love you but you don't feel for them. Still try to respect their sentiment.  Don't brush them off.  It is always rewarding.
35. When something goes wrong, try to look inward. It is not necessary that you are always right.
36. Stop the blame game. It will take you nowhere .
37. Accept the consequences and move on.
38 You can't teach people. Life teaches them.
39. Try to talk to at least a few minutes with someone who can't be happy without you.
40. Try to add quality in people's lives.
41. If you cannot say good things to people, don't say bad. It hurts.
42. Let things go if you want to play long innings with people. Do not hold grudges.
43. Use your judgement to filter people, if they are too much of a trouble. But do not let your EGO affect your judgement.
44. Human relationships are complicated.
45. 'Communication is the key.' - sounds good, but not always the solution.

I haven't yet learned to manage my time well and that is the only regret that I have. I think I am taking my time for granted. I need to work on it in the coming years as Mitch Albom says in his book 'The Timekeeper', "You only have the time you are given, so don't spend time wishing you had more or less, spend your time using it."